रुद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंह नगर के लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कल लालकुंआ, काशीपुर, पंतनगर और हल्द्वानी में होली मनाई। आज उनके आवास पर होली का कार्यक्रम रखा गया है।
श्री भट्ट ने होल्यारों के बीच पहुंच कर अबीर गुलाल लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। वह हल्द्वानी के बाद लालकुंआ पहुंचे, वहां होली खेलने के बाद पंतनगर और फिर काशीपुर पहुंचे। कहा कि रंगों के त्योहार होली में लोग आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे के गले मिलते हैं। होली मे लोगों के आपसी खराब रिश्ते ठीक हो जाते। होली प्रेम, उत्साह उमंग का त्योहार है। पर्वतीय समाज में तो कई दिन पहले से होली मनाई जाती है।
सांसद ने आज अपने आवास पर होली मिलन समारोह, रखा है। आज उनके आवास पर होली होगी। आज सुबह से ही उनके आवास पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होना शुरू हो गए हैं और आवास पर होली की धूम मची हुई है।