देहरादून। कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली पर शराब के सेवन के लिए आमंत्रण देना तीन पुलिसकर्मियों और दो होमगार्ड को भारी पड़ गया। मामले का ऑडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी सहित तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
वहीं, दो होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को संस्तुति भेजी है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने निलंबन आदेश जारी कर मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंप दी है। एसएसपी ने बताया, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोतवाली श्रीनगर की बाजार चौकी में होली के पर्व पर शराब के सेवन के लिए आमंत्रण किया जा रहा है।
कहा, पुलिस अधिकारी-कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई कर चौकी प्रभारी अजय, एक महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल सुरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चौकी में तैनात होमगार्ड संजय, विजय के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिला होमगार्ड कमांडेंट को दी है। बताया, मामले की जांच सीओ श्रीनगर को सौंपी गई है।