रुद्रपुर। निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान में तेजी से जुट गयी है। इसी के तहत पुलभट्टा पुलिस ने किच्छा रोड पर पुलभट्टा क्षेत्र से रविन्द्र बिष्ट को 11.10 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गयी।
उधर जसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गडी हुसैन के पास वन विभाग की भवानीपुर बीट के जंगल से जसपुर पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर चलती हुई कच्ची शराब की 2 भट्टियाँ मय शराब बनाने के उपकरण के साथ बरामद कर 3000 लीटर लहन नष्ठ किया गया और 250 लीटर शराब बरामद की । जबकि सितारगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बलजिंदर सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी सिद्धा नवदिया थाना नानकमत्ता को 53 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।