उधमसिंह नगर के काशीपुर में एक युवक को होली पर रंग का टीका लगाना भारी पड़ गया। तीन लोगों ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर उसे अधमरा कर दिया। युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जगतपुर निवासी सुनील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई रवि ने पड़ोस में रहने वाले हंसप्रीत को रंग का टीका लगा दिया। जिस पर हंसप्रीत ने रवि के साथ गाली गलौच शुरु कर दी। फिर हंसप्रीत के पिता तरसेम और बलविन्दर नाम के युवक ने लोहे की रोड से रवि के सिर, हाथ व मुंह पर बुरी तरह जान से मारने की नीयत से मारा, जिससे वह बेहोश हो गया।
सुनील ने बताया कि घटना की सचना मिलने पर वे तुरन्त वहां गये और रवि को सरकारी अस्पताल काशीपुर ले गये, जहां उसक गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया।
सुनील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हंसप्रीत, तरसेम तथा बलविंदर के खिलाफ धारा 307, 34, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई राजेन्द्र प्रसाद के हवाले की है।