उधमसिंह नगर के पंतनगर विवि परिसर निवासी एक महिला ने भाजपा महिला नेता पर सूदखोरी के नाम पर जेवर हड़पने और अभद्रता करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंतनगर निवासी वर्षा ने जिला कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया जिसमें कहा कि उसकी नानी को गंभीर बीमारी थी। उनके उपचार के लिए उसने अजीत से दो लाख रुपये 10 फीसदी ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में अजीत ने उससे ब्लैंक चेक और जमीन की रजिस्ट्री व दाखिल खारिज के पेपर रख लिए। उसने धीरे-धीरे अजीत के रुपये वापस कर दिए थे। लेकिन अजीत उन ब्लैंक चेक में मनमाफिक धनराशि भर बैंक में लगाकर जरूरत से अधिक ब्याज की वसूली करता रहा। इस मामले की शिकायत पर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आरोप है कि अजीत की ओर से ब्लैकमेल करने पर उसने अपने पड़ोस में रहने वाली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष से 1,15,000 रुपये दस प्रतिशत ब्याज पर लेकर अजीत को दे दिए। उन्होंने भी रुपये ब्याज पर देते समय उसके गहने और सात ब्लैंक चेक रख लिए। साथ ही ब्लैंक स्टांप पेपर पर भी दस्तखत कराए।
बाद में उसने ब्याज सहित 1,85,000 रुपये पिंकी के बताए अनुसार उसके पुत्र के खाते में जमा करा दिए। जब उसने भाजपा पदाधिकारी से अपने गहने, स्टांप और ब्लैंक चेक वापस मांगे तो उसने जान से मरवाने की धमकी दी। वर्षा ने कहा कि उसने थाने सहित एसएसपी से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है