रुद्रपुर। भाजपा से उधमसिंह नगर–नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट एवम रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने मंगलवार को संगम मैरिज पैलेस के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर लोगों ने यह भरोसा दिलाया कि उधमसिंह नगर – नैनीताल सीट भाजपा की थी, है और भविष्य में भी रहेगी। उद्घाटन के दौरान जयश्री राम का उदघोष वातावरण में गूंजता रहा।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा इस सीट से विजयी रही है और विजयी रहेगी। कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेगी। भाजपा के पास विकास का वीजन है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, मत्स्य पालन बोर्ड के अध्यक्ष उत्तम दत्ता, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, सुरेश कोहली, श्रीकांत राठौर, जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, सह जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रमोद मित्तल, कुंदन राठौर, ललित मिगलानी, राधे श्याम शर्मा, कस्तूरी लाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।