रुद्रपुर : जोर-जोर से खर्राटे ले रहा था युवक, परेशान होकर आधी रात को पड़ोसी ने बुला ली पुलिस; ऐसे शांत हुआ मामला
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में घर से सोये सिडकुल कर्मी को ड्यूटी के बाद घर में सोने के दौरान खर्राटे लेना भारी पड़ गया। भवन स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी श्रमिक को उसके कमरे से पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेकर समझा बुझाकर छोड़ दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जाता है कि ट्रांजिट कैम्प निवासी श्रमिक रात की ड्यूटी कर कमरे में वापस लौटा था। सोने के दौरान वह जोर जोर से खर्राटे लेने लगा। जिससे परेशान होकर भवन स्वामी ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो श्रमिक नींद में खर्राटे ले रहा था।
भवन स्वामी ने बताया कि रोजाना इसके खर्राटों से घर में सभी परेशान रहते हैं। पुलिस श्रमिक को उठाकर थाने ले आई और काफी देर बैठाकर उसे खर्राटे का उपचार कराने की सलाह देकर छोड़ दिया। बेचारे श्रमिक का अब ड्यूटी के बाद सोना भी दुश्वार हो गया है।