रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं समाजसेवी संजय ठुकराल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लोटे शिवभक्त कावड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हो सम्मानित किया। पूर्व विधायक ठुकराल ने काशीपुर रोड पर उनके साथ ही कई जगहों पर शिव भक्त कांवरियों का स्वागत किा। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भजनों पर कांविरयों के साथ जमकर थिरके और बम भोले के जायकारे लगाये।
इस दौरान समाज सेवी संजय ठुकराल ने भी कावड़ियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदू संस्कृति में प्राचीन परंपरा रही है। तराई से हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवर लाकर भगवान की शिव के प्रति अपनी आस्था का परिचय देते हैं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का काम करते हैं। धार्मिक पर्वों को पूरे निष्ठा भाव और परंपरागत ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा मन में धार्मिक भावना होने से मानव में ईश्वर का वास होता है। भगवान शिव की जिस पर कृपा होती है वह हमेशा सुऽ पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करता है। हरिद्वार से पैदल चलकर कांवर लाना हजारों वर्ष पुरानी परंपरा है। इससे आपसी सौहार्द व एकता को बल मिलता है।