रुद्रपुर। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल द्वारा लोक सभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व आज जिला-उधम सिंह नगर के तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठों का जिला संयोजक एवं सह-संयोजक घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा घोषणा कर तमाम वर्गों में पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया गया है।
किच्छा विधानसभा में निवासरत तथा जिला एवं सत्र न्यायालय, उधम सिंह नगर में विधिक सेवा दे रहे श्री गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी को एक बार पुनः जिला संयोजक, विधि प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी की जिम्मेदारी दी गयी।