काशीपुर। पुलिस-प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए किए गए रूट डायवर्ट को लेकर कांवड़ियों ने रोडवेज बस स्टेशन के सामने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और समझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक से श्रीराम लीला मैदान होते हुए कुंडेश्वरी रोड पर कांवड़ियों को निकालने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। पुलिस की ओर से रामलीला ग्राउंड में कांवड़ियों के ठहरने, शौचालय और भंडारे की व्यवस्था की गई है। इस डायवर्ट रूट का दर्जनों कांवड़ियों ने विरोध करते हुए लगभग 12 बजे रोडवेज बस स्टेशन के पास एक घंटे जाम लगा दिया। उनका कहना था कि वह इतनी दूर से चलकर आ रहे हैं और यहां आकर इतना घूमकर आने से उन्हें परेशानी होगी।
तब पुुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाजपुर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए यह व्यवस्था की गई है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया सही स्थिति बताने पर कांवड़ियों ने जाम खोल दिया।