रुद्रपुर। शहर में एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पार्टनरों के साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी करके पिता पुत्र परिवार सहित फरार हो गये। मामले में पार्टनरों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में वीजा कंसल्टेंसी/इल्ट्स सेंटर के पार्टनर आदित्य और बख्शीश ने कहा कि उनकी फर्म में तीसरे पार्टनर अंश और उनके पिता राजेश ने उनसे वीजा फाईलिंग के व्यवसाय के लिए एक करोड़ रूपये लिए थे। जिनमें से साठ लाख बैंक से उनके खाते में ट्रांसफर किये गये और 40 लाख रूपये नगद दिये गये।
अब उक्त पिता पुत्र परिवार सहित अपने घर से फरार हो गये हैं। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है। उन्होंने अपने समस्त मोबाइल नम्बर भी बन्द कर दिये हैं। तहरीर में कहा गया है कि उक्त ठगी में राजेश के दिल्ली में रह रहे पुत्र और पुत्री भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।