रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप की गोल माडिया कालोनी के पास में भारत फुटवियर की दुकान मैं आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर समाजसेवी संजय ठुकराल मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली।
उन्होंने तुरंत तहसीलदार व पटवारी को फोन कर सूचना दी कि मौका मुआयना करें और मुआवजा दिलाने को भी कहा। समाजसेवी संजय ठुकराल ने कहा कि दुकान के मालिक प्रशांत कपूर उन्होंने अपनी दुकान किराए पर दे रखी है।
भारत फुटवियर के मलिक जलीश अहमद पुत्र दूल्हे अली अपने किसी काम से बाहर गए हुए थे उनके यहां काम कर रहे पर करो ने दुकान खोली तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई मालिक से फोन पर भी बात करी।