उधमसिंह नगर। काशीपुर में पिस्टल के बल पर शिक्षिका को अगवा कर उसे निर्वस्त्र करने के आरोपी पति को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी महिला शिक्षिका ने पुलिस को बीते दिनों तहरीर सौंपी थी। कहा था कि आठ फरवरी को कार सवार उसके पति और उसके दो साथियों ने पिस्टल के दम पर उसका अपहरण कर लिया। आरोप लगाया कि उन्होंने कार में उसे निर्वस्त्र कर दिया। विरोध करने पर बट से घायल कर दिया। वे उसे बाजपुर फिर स्वार और बाद में रामपुर ले गए।
आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने उसके पति, ग्राम मानपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और ग्राम कनपुर निवासी मनविंदर सिंह उर्फ मंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी, महिला एसआई सुप्रिया नेगी, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी आदि शामिल रहे।