रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रूद्रपुर इकाई के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में महामंत्री पद पर मनोज छाबड़ा ने हरीश अरोड़ा से 129 से वोट अधिक प्राप्त कर जीत हासिल की तो वहीं कोषाध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में संदीप राव ने पवन गाबा पल्ली को 86 मतों से हराकर बाजी मारी है। बलविंदर सिंह बल्लू तीसरे नंबर पर रहे।
अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष संजय जुनेजा को एक मात्र प्रत्याशी होने से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।