रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रूद्रपुर इकाई के महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर संदीप राव ने पवन गाबा पल्ली को 86 वोटो से हराकर विजय प्राप्त की है। उन्हें 1025 मत प्राप्त हुए जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मैदान में उतरे पवन गाबा को 939 और बलविंदर सिंह बल्लू को 731 मत प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें कि महामंत्री पद पर हुए मतदान की मतगणना जारी है।