देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्ष, उधमसिंह नगर रेनू गंगवार की कार्यप्रणाली को लेकर निदेशक पंचायत ने तीन सदस्यों की कमेटी बना कर सात दिन में जांच के आदेश दिए है। आपको बता दें कि अपर मुख्य अधिकारी ने पंचायत निदेशालय देहरादून को पत्र लिख जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के खिलाफ कार्यालय के तकनीकी, वित्तीय एवं कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप के आरोप लगाए थे जिस पर पंचायत निदेशक निधि यादव ने तीन सदस्यों की कमेटी का गठन कर सात दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।
जांच कमेटी में मुख्य वित्त अधिकारी पंचायतीराज शशि सिंह, संयुक्त निदेशक जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, अभियंता जिला पंचायत देहरादून गणेश कुमार भट्ट को सदस्य बनाया गया है।