रुद्रपुर : मशीन में श्रमिक की चार अंगुलियां कटीं, कर्ज लेकर कराया इलाज

रुद्रपुर। एक फैक्टरी में हाइड्रोलिक वाइडिंग मशीन पर काम करते समय एक श्रमिक के हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। श्रमिक का आरोप है कि कर्ज लेकर इलाज कराया और मदद के बजाय फैक्टरी मालिक, ठेकेदार ने फर्जी ईएसआई कार्ड बनवा दिया। श्रमिक ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ग्राम लंबाखेड़ा निवासी मुवस्सर ने दी तहरीर में बताया कि वह फ्रिज की बाॅडी बनाने वाली एक फैक्टरी में हाइड्रोलिक वाइडिंग मशीन पर हेल्पर था। 10 नवंबर को उससे जबरन मशीन में ऑपरेटर का काम कराया गया और मशीन में खराबी होने से उसके हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। कंपनी के कर्मचारी ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने कर्ज लेकर उसका इलाज कराया था।

आरोप है कि कंपनी के निदेशक और ठेकेदार ने उसका फर्जी ईएसआई कार्ड बनवाया, जिस समय कार्ड बनवाया गया, उस समय वह नौकरी पर नहीं था। फैक्टरी में अधिकतर श्रमिकाें का पीएफ जमा नहीं होता है। एसएसआई कमाल हसन ने हल्का इंचार्ज को मामले की जांच सौंप दी है।