ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर से सटे बिलासपुर थाना क्षेत्र की सेठी कॉलोनी में बुजुर्ग मुसाफिर साहनी (70) की गला रेतकर हत्या हुई है। जब हत्या हुई उस वक्त मुसाफिर घर पर अकेले थे।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह जब पोता घर पर आया तो मुसाफिर का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पत्नी सुदम्या एक दिन पहले दवा लेने के लिए भुरारानी गई थी और ठंड की वजह से अपनी बेटी के घर रुक गई थी।
सूचना पर बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीओ बिलासपुर रवि खोखरा ने मौका मुआयना किया है। परिजनों ने एक बिल्डर से विवाद और रंजिश होने ही बात कही है।