हल्द्वानी में दो युवकों ने मुखानी थाने में तैनात पुलिस कर्मी को लहूलुहान कर दिया। उसकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह चोटिल हो गए। आरोपियों ने सिपाही को कुत्ते से कटवाने की भी कोशिश की। मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुखानी थाने में तैनात पुलिसकर्मी अनीस अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से फतेहपुर से महिला अस्पताल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों ने ऊंचापुल रामलीला मैदान के पास उन्हें रोक लिया।
वजह पूछने पर दोनों युवकों ने अनीस और पत्नी के साथ गाली-गलौच की। उसके बाद वे हल्द्वानी की ओर चले गए। पीछा करने पर दोनों युवक मुखानी चौराहे के पास मिले। उनसे गली-गलौज की वजह पूछी तो वे मारपीट करने लगे।
उन्होंने हेलमेट मारकर सिपाही अनीस को लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव को आई पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना कुत्ता भी अनीस पर छोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी लोहरियासाल तल्ला निवासी रजत और सारवत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।