उधमसिंह नगर। काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस में जा रहे लखनऊ के अधिवक्ता की पत्नी को दो महिलाओं ने अपना शिकार बना दिया। महिलाओं ने ट्रेन में चढ़ते समय उनके बैग में रखे जेवर चुरा लिए।
लखनऊ (यूपी) निवासी भूपेंद्र कुमार लखनऊ में ही अधिवक्ता हैं। जीआरपी को दी तहरीर में उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले रुद्रपुर में अपने रिश्तेदार के गृह प्रवेश आयोजन में शामिल होने आए थे। साथ में उनके माता-पिता, पत्नी, भाई और उसका परिवार भी था।
25 नवंबर को वह काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस से लौट रहे थे। किच्छा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय उनकी माता और पत्नी को दो खानाबदोश महिलाओं ने घेर लिया। इसके बाद एक महिला ने उनकी माता को धक्का दिया।
इस दौरान दूसरी महिला ने पत्नी का पर्स खोलकर उसमें रखे जेवर चुरा लिए। जब तक चोरी का पता चला तब तक ट्रेन चल पड़ी।
बहेड़ी में मदद मांगने पर जीआरपी कर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करने का फॉर्म न होने की बात कही। ट्रेन के भोजीपुरा पहुंचने पर अधिवक्ता ने वीडियो कॉल के माध्यम से जीआरपी थाना काठगोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई।