उधमसिंह नगर : जमीन बेचने के नाम पर डॉक्टर से 2.40 करोड़ की ठगी

उधमसिंह नगर के काशीपुर में जमीन बेचने के नाम पर शहर के एक चिकित्सक से 2.40 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। चिकित्सक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में श्री कृष्णा हॉस्पिटल के स्वामी गिरीताल कालोनी निवासी डा0 मयंक अग्रवाल पुत्र केके अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नर्सिंग होम के लिए 2 एकड़ जमीन ग्राम पट्टी बज्जर में अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह से 2021 में खरीदी थी।

नर्सिंग कालेज के लिये उक्त भूमि कम पड़ने पर अरमजीत सिंह से करीब 3 एकड़ जमीन और दिलाने के लिए कहा तो अमरजीत सिंह ने उन्हें बताया कि मेरी 3 एकड़ जमीन नर्सिंग होम वाली जमीन के पास ही है।

उक्त जमीन का एक करोड़ रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से 17 अक्टूबर 2022 को सौदा हुआ। सौदा तय होने के बाद अमरजीत सिंह को 10 लाख रूपये बयाने के रूप में दिये गये। बयाना देने लेने के दौरान अमरजीत सिंह ने 10 मार्च 2023 तक रजिस्ट्री कराने का वायदा किया था।

इसके बाद अलग अलग तिथियों में अमरजीत सिंह को 2 करोड़ 40 लाख 50 हजार रूपये भुगतान कर दिये गये। जब अमरजीत सिंह से मार्च 2023 में क्रयशुदा जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। उसने तय सीमा के अन्दर उक्त जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवायी।

अमरजीत सिंह की बातों में संदेह होने पर उक्त जमीन की खसरा खतौनी निकलवायी तो पता चला कि अमरजीत सिंह के नाम केवल डेढ़ एकड़ ही जमीन थी और डेढ़ ऐकड़ जमीन उसके भाईयों प्रीतम सिंह व गुरकरन सिंह सिंह के नाम पर है। जब अमरजीत सिंह से कहा कि तुमने धोखाधड़ी की है।

अमरजीत सिंह डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री में करवाने की बात करने लगा और बाकी डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अपने भाईयों से करवाने की बात कही।

माह अगस्त 2023 में भी उक्त अमरजीत सिंह ने तीन एकड़ जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवायी। बार-बार अमरजीत सिंह से रजिस्ट्री करवाने को कहा गया लेकिन वह धमकियां देने लगा।

17 नवम्बर 2023 को जब उसके घर गये तो अमरजीत और उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह गाली गलोच करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।