उत्तराखंड : रुद्रपुर में बेटे ने खुद पर रेप का आरोप लगवाकर बाप से ऐंठ लिए तीन लाख रुपये, ऐसे खुला राज
मीडिया ग्रुप, 01 दिसंबर, 2023
रूद्रपुर। एक युवक ने खुद पर रेप का आरोप लगवाते हुए युवती से राजीनामे के नाम पर अपने पिता से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। सच्चाई का पता चलने पर पीड़ित ने पुत्र सहित चार लोगों पर केस दर्ज कराया है।
एक युवक ने युवती और दो अन्य साथियों से मिलकर अपने पिता को ब्लैकमैल कर तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। बेटे को रेप केस की बदनामी से बचाने के लिए पिता ने युवती को तीन लाख रुपये सौंप दिए।
कई दिनों बाद पता चला कि ये उनके बेटे की ही साजिश थी। बेटे ने उस युवती और दो अन्य के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल किया था।
ताहिर खान ने इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित के बेटे, युवती और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्लान के तहत बीते पांच जून को प्रीत बिहार निवासी युवती ने ताहिर खान को फोन किया था। युवती ने ताहिर को बताया कि उनके पुत्र शोयेब खान ने उसे प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया है।
इसके कारण उसकी जिंदगी खराब हो गई है। ताहिर को धमकाया कि वह इस मामले में रेप का मुकदमा दर्ज कराने जा रही है।
ताहिर को रेप के नाम पर डराने के बाद युवती ने उससे पांच लाख की डिमांड रखी। महिला ने कहा कि यदि डिमांड पूरी नहीं हुई तो वह उसके बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा देगी
ताहिर खान अगले दिन बेटे को बचाने के लिए रुद्रपुर कोर्ट में युवती से मिला। आखिरकार उसने तीन लाख रुपये देकर राजीनामा करा लिया। तीन अलग-अलग तारीख पर उसने पूजा को तीन लाख रुपये दे दिए। जिसमें एक लाख रुपये देने की वीडियो और राजीनामा उसके पास है।
घटना के कुछ दिन बाद ताहिर के बेटे शोयेब ने अपना फोन तोड़ दिया था। उसके बाद उसने अपनी मां सलमा जहां के फोन पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन की। कुछ देर चेट करने के बाद शोयेब अपनी इंस्टाग्राम आईडी लॉग आउट करना भूल गया था।
जब मां ने बेटे की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पता चला कि शोयेब और युवती के बीच लगातार चैट हो रही है। इंस्टाग्राम में ही पिता को ब्लैकमेल करने के संबंधित प्लान भी चैट में मौजूद था।