मीडिया ग्रुप, 08 नवंबर, 2023
रुद्रपुर। विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल मजदूर ने घटना के दस दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दर्ज केस में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बहादुरगंज बीरियागंज शाहजहांपुर हाल निवासी सुभाष कॉलोनी के रहने वाले सूरज के अनुसार उसका छोटा भाई मुकेश भूरारानी स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता था।
इसी फैक्टरी में अशोकनगर पूरनपुर पीलीभीत निवासी मोतीलाल भी काम करता था। 25 अक्तूबर को भाई मुकेश का मोती लाल से किसी बात पर विवाद हो गया था। इस पर मोतीलाल ने मुकेश पर डंडे से हमला कर दिया था।
मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। मुकेश को घायल हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया था और प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
मुकेश का इलाज हल्द्वानी के एसटीएच में चल रहा था। पांच नवंबर की सुबह इलाज के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। सूरज ने भाई की मौत की सूचना पुलिस को दी थी।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दर्ज केस में आईपीसी की धारा 304 बढ़ा दी गई है।