मीडिया ग्रुप, 30 सितंबर, 2023
उधमसिंह नगर। रूद्रपुर में शातिर बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुरादाबाद से बस से आकर पैदल घर लौट रहे युवक को मार्ग में रम्पुरा चौकी के समीप अज्ञात बदमाशों ने रोक कर उससे मारपीट कर उसके पास से हजारों की नगदी, मोबाईल तथा अन्य सामान लूट लिया। बदमाश युवक को बंधक बनाकर झाड़ियों में ले जाकर फेंककर फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप दी है। दूधियानगर निवासी बलवीर मौर्य ने तहरीर में कहा है कि 26 सितंबर की रात बिलारी मुरादाबाद से वापस रूद्रपुर रोडवेज स्टेशन पहुंचा। सवारी नही मिलने के कारण वह पैदल ही अपने घर की ओर चल पड़ा।
रात्रि करीब एक बजे जैसे ही वह रम्पुरा चौकी और कुष्ठ आश्रम से आगे ट्रंचिंग ग्राउन्ड की ओर बढ़ा।अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और उसको झाड़ियों में मारपीट कर फैक दिया। युवक का आरोप है बदमाशों ने उससे 2470 रूपये की नगदी, मोबाइल और बैग आदि छीन लिया। वह किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।