मीडिया ग्रुप, 16 सितंबर, 2023
रुद्रपुर। किच्छा मार्ग पर बदायूं के व्यापारी पर तलवार से जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला बदायूं, यूपी निवासी विकास चौहान ने पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि उनकी फर्म ठाकुर एसोसिएट्स रेपो एजेंसी नाम से है। उनका करीब 20 बैंक से अनुबंध है।
उनकी टीम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हर जिले में तैनात है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने मित्र राधेश्याम के साथ अपनी गाड़ी से रुद्रपुर के श्याम मोटर्स यार्ड किच्छा रोड पर आए थे।
बताया कि 19 अगस्त को उनकी फर्म की टीम ने आयशर कैंटर को अशोक लीलैंड कंपनी के गेट से श्रीराम फाइनेंस बैंक के लिए रिकवर कर उठाई।
इसके मालिक नवी साथ में थे। उन्होंने यह वाहन खेड़ा निवासी एजाज अहमद को बेच दिया था। एजाज ने इसकी किस्त नहीं दी। इसलिए उनकी फर्म की टीम ने वाहन को उठा लिया।
इसी रंजिश के कारण एजाज ने अपने साथियों खेड़ा निवासी रिजवी उर्फ रिजवान अहमद, रंपुरा निवासी रवि चौहान और दो-तीन अन्य लोगों ने बृहस्पतिवार को उन पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने ऑफिस में भाग कर जान बचाई।