मीडिया ग्रुप, 29 अगस्त, 2023
भारत विकास परिषद कि रुद्रपुर नगर की चारों शाखाओं के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के शाखा स्तरीय चरण में जेसीज पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अगले चरण प्रान्तीय स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
29 विद्यालयों की टीमों के बीच हुई हिन्दी एवं संस्कृत गीतों कि प्रतियोगिता में दूसरा स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं एमिनीटी स्कूल कि टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा, भारत विकास परिषद कि राष्ट्रीय पदाधिकारी नरेंद्र अरोरा, प्रान्तीय संयोजक (समूहगान) संजय राधू, प्रांतीय संयोजक (संस्कार) पारुल गुप्ता, रुद्रपुर शाखा के अध्यक्ष विष्णु कुमार सक्सेना, सचिव कीर्ति निधि शर्मा तथा प्रतियोगिता के निर्णायक भुवन भट्ट, निधि मिश्रा, विवेक वरुण तथा कविता मिश्रा ने भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर किया गया।
सभी उपस्थित 29 विद्यालय की टीमों को ड्रॉ के पश्चात प्रतियोगिता में उनके गाने के क्रम को निश्चित कर प्रतियोगिता के प्रथम भाग में हिन्दी गीतों के लिए क्रम से बुलाया गया, टीमों ने भारत विकास परिषद द्वारा निर्धारित गीतों मे से चुने हुए गीतों का बहुत उत्साहपूर्वक गायन किया गया।
मुख्य रूप से टीमों ने देश हमें देता है सब कुछ, हम करें राष्ट्र आराधन, कोटी कोटी कंठों ने गाया, हम बंगाली हम पंजाबी, रक्त शिराओं में राणा का, सबसे ऊंची विजय पताका, भारत वंदे मातरम गीतों का गान किया।
प्रतियोगिता के दूसरे भाग में सभी टीमों ने संस्कृत गीतों को गाया और अपनी आवाज से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया, संस्कृत गीतों में जय भारत जननी, देवी देहिनो बलम, मानसा सततं समरणीयम, जय जय हे भगवती, भारतं भरतीयम नमामो वयं आदि गीतों का गान किया।
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक संजय राधू ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि समूहगान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद के संस्कार सूत्र के अंतर्गत आने वाली एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है।
जिसमें हिंदी तथा संस्कृत के देशभक्ति गीतों का गायन विद्यालय के 7 छात्र छात्राओं की टीम द्वारा किया जाता है, और शाखा स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेती है और प्रांत के अन्य नगरों की विजेता टीमों से प्रतिस्पर्धा करती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष रुद्रपुर नगर की चारों शाखाओं, रुद्रपुर शाखा, विवेकानन्द शाखा, शहीद ऊधम सिंह शाखा तथा वीर सावरकर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से रुद्रपुर शाखा के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसके लिए सभी शाखाओं के सदस्यों द्वारा विद्यालयों में संपर्क किया गया।
प्रांतीय संयोजक (संस्कार) पारुल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की विजेता जेसीज पब्लिक स्कूल की टीम 3 सितम्बर को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रुद्रपुर शाखा सचिव कीर्ति निधि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, कोलंबस पब्लिक स्कूल, स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, मेंस प्राइड स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, द ऑक्सफोर्ड अकैडमी, माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल, कृष्ण इंटर कॉलेज, आर. ए. एन, पब्लिक स्कूल भूरारानी, फिफ्थ सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, लालपुर पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, एमिनिटी पब्लिक स्कूल, जेसीज पब्लिक स्कूल, पाथ सीकर इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गोविंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बालिका विद्या मंदिर जू• हा• जगतपुरा, संस्कृति एजुकेशन एकेडमी, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, डी•ए•वी• पब्लिक स्कूल, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल ने प्रतिभाग किया है, उन्होंने परिषद की ओर से सभी विद्यालयों के प्रबंधन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
हिंदी तथा संस्कृत गीतों के पश्चात निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर विजेता टीम की घोषणा की गई, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जेसीज पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान प्राप्त दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम तथा तृतीय स्थान प्राप्त एमिनिट पब्लिक स्कूल की टीम को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा तथा परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं के लिए परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए भारत विकास परिषद की रुद्रपुर नगर की चारों शाखाओं के पदाधिकारियों और सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपस्थित निर्णायकों को परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह देकर प्रतियोगिता आयोजन में उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया, और भविष्य में भी इसी प्रकार उनके सहयोग की अपेक्षा की। उपस्थित अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गुंजन खेड़ा, श्रेया मिड्ढा, प्रविषी अरोड़ा, पूनम गुप्ता, ज्योति सुखीजा, अंजू ग्रोवर, शिखा अरोड़ा, शालिनी अग्रवाल ने मिलकर किया
आज के कार्यक्रम में प्रांतीय पर्यवेक्षक नरेश कंसल, शाखा समन्वयक मनोज अरोरा, संजय ठुकराल, सुरेंद्र मिड्ढा, राजकुमार खनिजो, कैलाश अग्रवाल, सुरेश बब्बर, राजेंद्र सहाय, दीपक अरोड़ा, संजय खेड़ा, राजकुमार बिंदल, दिवाकर पांडे, अरुण अग्रवाल, शरद गुप्ता, शशांक गुप्ता, हरीश ग्रोवर, अभि अग्रवाल, कैलाश राजपूत, अक्षय गहलोत, केवल कृष्ण इश्पुजनी, संजीव अरोड़ा, विशाल खेड़ा, पवन मिगलानी, सुनील ठुकराल, रवि सिडाना, विनय बंसल, मुकेश अग्रवाल, विकास गुंबर, सनी धवन, अमन अरोरा, सचिन सिंगला, अर्जुन मिड्ढा, जतिन अग्रवाल, विपिन लूथरा, रेखा अरोरा, सुनीता खेड़ा, सीमा बिंदल, गीतिका मिगलानी, अनुभा गुप्ता, पारुल गुप्ता, अंशुल टंडन, प्रियंका अग्रवाल, रीना अग्रवाल, ईशा नारंग, रीमा खेड़ा, स्नेहा मिड्ढा, नेहा कुमार, श्रुति अग्रवाल, डॉक्टर अनीता महाजन आदि उपस्थित रहे।