मीडिया ग्रुप, 22 अगस्त, 2023
उत्तर प्रदेश में बुधवार 23 अगस्त,2023 को सभी सरकारी स्कूल शाम को एक घंटे के लिए खुलेंगे। इस दौरान वहां पढ़ने वाले बच्चे चन्द्रयान-3 की लैंडिंग (Chandrayaan 3 Landing) को स्कूल में TV या फिर यू-ट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट यानी सीधे प्रसारण के जरिए देख सकेंगे।
यह पहला मौका होगा जब यूपी के स्कूल किसी खास मकसद के तहत पहली बार शाम को खुले होंगे। दरअसल केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से मिले निर्देश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार ने इस प्रसारण के लिए स्कूलों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के तहत उत्तर प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा स्कूलों में चंद्रयान के लैंडिंग का लाइव प्रसारण किया जाएगा. यूपी सरकार की तरफ से जारी एक आदेश में बेसिक शिक्षा के सभी स्कूलों में प्रधानाचार्य को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वह आधिकारिक यूट्यूब चैनल और डीडी न्यूज़ का प्रसारण अपने स्कूलों में करें और बच्चों को चंद्रयान-3 के लैंडिंग को लाइव दिखाएं।
सरकारी आदेश में लिखा है कि विद्यालय और शैक्षणिक संस्थान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ शाम 5.15 बजे से 6.15 बजे तक विशेष सभा करायें. इस सभा में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश जारी करें।
आपको बताते चलें कि 23 अगस्त 2023 को शाम 5:27 बजे चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण इसरो (ISRO) की वेबसाइट (https://www.isro.gov.in/) और इसरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और डीडी नेशनल पर किया जाएगा।