मीडिया ग्रुप, 22 अगस्त, 2023
रुद्रपुर के रम्पुरा में हवाई फायरिंग किए जाने से हडकंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रम्पुरा स्थित कटोरा मंदिर के पास फायरिंग की आवाज से लोग सहम गए।
फायरिंग होने की खबर फैलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बड़ोला ने बताया कि मामले में शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि फायरिंग होने की अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है।