मीडिया ग्रुप, 22 अगस्त, 2023
उधमसिंह नगर। सितारगंज बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश दुबे के विरूद्ध बिना जाँच के विद्वेष पूर्ण भावना से ग्रसित होकर दर्ज किए गए मुकदमे पर अधिवक्ताओं द्वारा कड़ा ऐतराज जताते हुए पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा की गई।
सितारगंज बार एसोसिएशन द्वारा कड़ा एतराज जताते हुए मंगलवार को पुलिस की कार्यवाही के विरोध में कार्य बहिष्कार का एलान किया है।
वकीलों का कहना है कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई विद्वेषपूर्ण भावना से की गई है। इसकी बार एसोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करती है। पुलिस की यह कार्यवाही पूरी तरह से तानाशाही पूर्ण है, इसे अधिवक्ता समाज किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा।