ऊधमसिंह नगर : काशीपुर में स्कॉर्पियो स्वार युवक पर फायरिंग का आरोप, पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग।
मीडिया ग्रुप, 16 अगस्त, 2023
काशीपुर में स्कॉर्पियो से आए युवक द्वारा फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
काशीपुर की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत जुड़का निवासी अमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तीन चार युवक स्कॉर्पियो कार से उसके पास आए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने हवाई फायरिंग भी की जिससे उसे अपनी जान का खतरा पैदा हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्यवाही को मांग की है।