पहले युवक पर सूजे से किये वार, फिर दूसरे युवक को कार से रौंदा

किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने रंजिश के चलते पहले तो युवक पर हमला बोल दिया तथा बाद में भागने का प्रयास करने के दौरान एक को कार से रौंद दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले कार चालक ने एक युवक पर सूजे से दो वार कर दिए। शोर शराबे के बाद भागने के प्रयास में आरोपी ने एक अन्य युवक को कार रौंद दिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गये। दोनों को घायल अवस्था में सीएचसी में लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस आरोपी पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जानकारी में आया है कि सागर कुमार निवासी किच्छा, रेडीमेट गारमेंट की दुकान पर काम करता है। वह साइकिल पर सवार होकर किसी काम से पुरानी अस्पताल रोड पर गया था।

यहां उसकी बाइक एक कार से टकरा गई। कार सवार युवक ने गुस्से में उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के समझाने पर वह चला गया। इसी विवाद के चलते अगले रात्रि कार सवार युवक दुकान पर पहुंचा और सागर को दुकान के बाहर बुला कर उसे जबरन कार में बैठाने लगा। सागर ने विरोध करते हुए अपने बड़े भाई कृष्णा को बुला लिया।

कृष्णा के हस्तक्षेप करने पर आरोपी कार चालक ने कृष्णा पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से दो वार कर दिए। जोकि कृष्णा के पेट के निचले हिस्से और कमर पर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर आरोपी ने कार भगाने का प्रयास करते हुए सामने से आ रहे विनीत नामक युवक को रौंद दिया।

इस घटना में विनीत के पैर में चोट लगी। जिसके कारण मौके पर हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्यवाही कर रही है।