मीडिया ग्रुप, 09 जून, 2023
रुद्रपुर। द्रोण कॉलेज दिनेशपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शिक्षा द्वितीय वर्ष सामान्य शिविर में सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिन शिक्षार्थियों के बीच जेड प्लस सुरक्षा के बीच रहेंगे।
इस दौरान जिला पुलिस ने उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। भागवत 10 जून की रात शिविर में पहुंच जाएंगे और 13 जून की शाम तक यहां रहेंगे।
आरएसएस के शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष सामान्य का आयोजन दिनेशुपर स्थित द्रोण कॉलेज मेें 26 मई से हो रहा है। 16 जून तक चलने वाले इस आयोजन में 244 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं।
नौ जून को प्रतिभाग करने वाले शिक्षार्थियों का पथ संचलन होगा। वहीं 11, 12 और 13 जून को सरसंघचालक मोहन भागवत उनके साथ अपना समय व्यतीत करेंगे। इस दौरान वह जेड प्लस सुरक्षा के बीच रहेंगे।
उनके काफिले में बुलेटप्रूफ कार, जैमर सहित कई वाहन मौजूद होंगे। जिला पुलिस ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया की आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। संवाद