मीडिया ग्रुप, 09 जून, 2023
मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयर एप Instagram के डाउन होने की खबर है। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है।
रिपोर्ट के मुताबिक 56 फीसदी यूजर्स को Instagram एप के साथ दिक्कत हो रही, जबकि 23 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में परेशानी हो रही है। 21 फीसदी यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत की है।
इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की है। फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है। एक महीने के अंदर इंस्टाग्राम में यह दूसरा आउटेज है। इससे पहले पिछले महीने भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था।
Instagram में एक टेक्निकल बग आने के कारण ऐसा हुआ था। Instagram के इस बग के कारण पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे।
Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक केवल अमेरिका में 1,00,000 यूजर्स, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे।