उधमसिंह नगर : सिडकुल की फैक्ट्रियों में खनन विभाग ने की छापेमारी।

मीडिया ग्रुप, 22 अप्रैल, 2023

सिडकुल की कुछ फैक्ट्रियों में अवैध रूप से खनन सामग्री लाये जाने की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार और सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने टीम के साथ संयुक्त रूप से कई फैक्ट्रियों में छापेमारी की और दस्तावेज तलब किये।

बता दें कि पिछले कुछ समय से सितारगंज सिडकुल की कुछ फैक्ट्रियों में मिट्टी भरान किया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से खनन करके मिट्टी लाये जाने की शिकायत मिल रही थी।

जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी को साथ लेकर अचानक छापेमारी की जिससे फैक्ट्रियों में हड़कम्प मच गया।

छापे की कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने फैक्ट्रियों में खनन करके लायी गयी मिट्टी के दस्तावेज मांगे।

जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार का कहना था कि उन्हें सूचना मिली है कि रायल्टी को बचाकर कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी व अन्य खनन सामग्री सिडकुल की कंपनियों में सप्लाई कर रहे हैं।

उन्होने यह भी कहा की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गयी। उनका कहना था कि सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।