उधमसिंह नगर में पकड़ी गई पांच करोड़ की जीएसटी चोरी।

मीडिया ग्रुप, 20 अप्रैल, 2023

राज्य कर विभाग की केंद्रीय अभिसूचना इकाई ने काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र महुआखेड़ागंज की बैटरी स्क्रैप रिसाइकिलिंग का कारोबार करने वाली दो फर्म ग्लोबल मेट और अलकाविज पर मंगलवार को छापा मारा।

मंगलवार को छापे के दौरान करीब पांच करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। दोनों फर्मों ने करीब एक करोड़ की जीएसटी मौके पर ही जमा करा दी।

अपर आयुक्त कुमाऊं जोन बीएस नगन्याल ने बताया कि काशीपुर के महुआखेड़ागंज स्थित बैटरी स्क्रैप रीसाईिकल करने वाली दो फर्म और इनको मालवाहन की सेवा दे रही दो ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा मारा गया है।

देहरादून से पहुंची जीएसटी की टीम ने इन फर्म को अस्तित्वहीन फर्म से रॉ मटेरियल सप्लाई किए जाने का मामला पकड़ा है। फर्जी बिलों की आड़ में बोगस आईटीसी के लाभ का खेल चल रहा था।

प्रथम दृष्टया दोनों फर्म से 105 करोड़ रुपये से ऊपर की जीएसटी चोरी पकड़ में आई है। लगभग एक करोड़ जीएसटी दोनों फर्म ने जांच के दौरान ही जमा भी करा दी है।

टीम में सहायक आयुक्त मनमोहन असवाल, टीकाराम चन्याल, सुरेंद्र राणा, हरिओम वर्मा, अशोक कुमार, असद अहमद, ईशा व मंजीत राणा आदि शामिल रहे।