मीडिया ग्रुप, 20 अप्रैल, 2023
दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर हुई हजारों की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर किस्म के चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुराना आवास विकास, शुभ बिहार निवासी महिला की काशीपुर में मोहल्ला गिरीताल स्थित एलिगेंट फर्नीचर के पास उसकी वीर जी मलाई चाप के नाम से प्रतिष्ठान है।
रोजाना की भांति बीते 18 अप्रैल को प्रतिष्ठान स्वामी जब दुकान बंद कर घर चले गए इस दौरान घात लगाए चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर एलईडी टीवी व 1500 के अलावा कुछ अन्य जरूरी सामान समेट लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद के आधार पर जनपद मुरादाबाद निवासी भूरा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ़्तार युवक की निशानदेही पर दुकान से चुराया गया एलईडी टीवी डीवीआर वीडियो रिकॉर्डर माउस व चार्जर बरामद कर लिया।
आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद गिरफ्तार चोर का पुलिस द्वारा चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।