मीडिया ग्रुप, 19 अप्रैल, 2023
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचकर संजय नगर खेड़ा कृष्णा कॉलोनी की महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ली। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के. पी. गंगवार व प्रदेश अध्यक्ष दीपक चराया ने महिलाओं को भाईचारा एकता मंच की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के. पी. गंगवार ने कहा कि संगठन दबे, कुचले, गरीब व कमजोर लोगों के साथ खड़ा है और आगे भी हमेशा खड़ा रहेगा। संगठन की सदस्यता लेने वालों में आरती मौर्य, कंचन वर्मा तथा ब्यूटी राय शामिल थे।