मीडिया ग्रुप, 18 अप्रैल, 2023
कमरे में वर्कशॉप स्वामी संदिग्ध हालात में लोहे के संगल से लटका मिला। परिवार के लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर एक सराफ पर पर बेचे गए आभूषणों को नकली बताकर धमकाने और उकसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के बेटे की तहरीर पर ज्वैलर्स स्वामी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बाजपुर। नगर मोहल्ला संजयनगर निवासी अनमोल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीते शनिवार को उसके पिता ने नगर के ज्वैलर्स को 1,32,500 रुपये में सोने की चूड़ियां बेची थी।
रविवार को सराफ अमन और उसके भाई ने उसके पिता को सोने की चूड़ियां नकली बताई। युवक ने उसके पिता के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
जगदीप का कहना है कि आरोपियों ने फोन करके उसके पिता को आरोपियों ने खूब धमकाया, जिससे उसके पिता ने अपमानित महसूस किया।
इसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे वर्कशाप के पास बने कमरे में लोहे के संगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी सर्राफा अमन और उसके भाई के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई देवेंद्र सिंह को सौंपी गई है।