मीडिया ग्रुप, 16 अप्रैल, 2023
रूद्रपुर। अज्ञात चोरों ने आजादनगर ट्रांजिट कैम्प में एक ही घर व दुकान में घुसकर वहां से लाखों रूपये कीमत के जेवरात व हजारों की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
चोरी के पश्चात चोर परिजनों के कमरों के बाहर चिटकनी लगाकर फरार हो गये। प्रातः परिजनों ने किसी से कमरे खुलवाये और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
आजाद नगर निवासी गौतम ने बताया कि गत रात्रि वह परिवार सहित रोज की तरह खाना खाकर सो गया था। प्रातः करीब 4 बजे उसका बच्चा पेशाब करने उठा तो उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।
जिस पर उसने अपनी पत्नी को फोन किया लेकिन उसके कमरे का दरवाजा भी नहीं खुला। दोनों दरवाजे बाहर से बंद किये गये थे। गौतम ने बताया इसके बाद उसने किसी अन्य को फोन कर कमरों का दरवाजा खुलवाया।
दरवाजा खुलने पर उसने दूसरे कमरे में देखा तो वहां अलमारी खुली हुई थी। जहां से 1.35 लाख रूपये का सोने का हार, दो सोने की चैन, दो अंगूठी बढ़ी, तीन अंगूठी छोटी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, जीन जोड़ी पायल बच्चों की, दो जोड़ी हाथ के कंगन, नदारद थे।
उसने बताया कि घर में ही खोली गई दुकान से बीस हजार रूपये नगद, पांच फोन, एक कैमरा, पर्स अन्य जरूरी कागजाद नदारद थे।
उसने बताया अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया और कमरों के बाहर चिटकनी लगाकर फरार हो गये।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। गौतम ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।