उत्तराखंड : अमृतपाल को लेकर उधमसिंह नगर पुलिस सतर्क, बढ़ाई गई चौकसी।

मीडिया ग्रुप, 06 अप्रैल, 2023

देश भर की पुलिस के लिए चुनौती बन रहे खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के नेपाल और यूपी जाने की आशंका जताई जा रही है।

इनपुट मिलने पर पुलिस फिर सतर्क हो गई है। पुलिस ने खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।

यूपी और नेपाल बॉर्डर से आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जिला पुलिस लगातार पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के संपर्क में हैं।

18 मार्च को पंजाब से भागे वारिस पंजाब दे का प्रमुख और कट्टर खालिस्तानी अमृतपाल सिंह का 18 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है।

बुधवार सुबह से जिला पुलिस ने उसे लेकर फिर से सतर्कता बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अमृतपाल के नेपाल और यूपी जाने का इनपुट मिला है।

इस पर पुलिस ने नेपाल से लगने वाले खटीमा क्षेत्र के सभी बॉर्डर और सितारगंज से सटे यूपी के सभी बॉर्डर पर थाना पुलिस को तैनात कर दिया है। पुलिस की टीम वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आधिकारिक तौर पर उनका पंजाब पुलिस से कोई संपर्क नहीं हुआ। हालांकि वहां की एजीटीएफ फोर्स से इनपुट का आदान-प्रदान किया जा रहा है।

वहीं सितारगंज से सटे यूपी के क्षेत्रों से इनपुट का आदान-प्रदान हो रहा है। संदिग्ध लोग खासतौर पर पुलिस की नजर में हैं।