मीडिया ग्रुप, 29 मार्च, 2023
पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की तहरीर पर छह लोगों पर केस दर्ज किया है। सोमवार देर शाम नगर मझरा प्रभु निवासी वीरेंद्र और इसी मोहल्ला निवासी जसवंत के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में पथराव और पाटल चल गए।
इसमें वीरेंद्र, राम, आकाश, छवि, सुमन और सरोज और दूसरे पक्ष से जसवंत, मोहित, अमित और मोनिका घायल हो गए थे। मामले में टिंकू ने बाजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया सोमवार शाम उसका भाई वीरेंद्र और आकाश घर जा रहे थे।
रास्ते में जसवंत और उसके परिवार ने अभद्रता कर मारपीट की। मामले में वीरेंद्र, आकाश सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में इलाज कराया गया। वीरेंद्र का हल्द्वानी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया तहरीर के आधार पर जसवंत, मोहित, अमित, उर्मिला, मोनिका, अंजू के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 324, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई प्रकाश चंद को सौंपी गई है। एसएसआई ने बताया दोनों पक्ष के बीच पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस की ओर से आठ लोगों पर पहले ही शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है।