मीडिया ग्रुप, 29 मार्च, 2023
रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रामनगर रोडवेज बस स्टेशन परिसर में रामनगर विधानसभा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
धामी ने रामनगर मे रामनगर बस पोर्ट के लिये 28 करोड़, पॉलिटेक्निक भवन के लिये 15 करोड़,-नंदा लाइन सौन्दर्यीकरण के लिये 2 करोड़ , पुरानी तहसील परिसर में बहुमंजिला पार्किंग के लिये 13 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
इसके साथ ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर के विकास को लेकर सौंपे गये मांग पत्र में भी मुख्यमंत्री द्वारा शहर के विकास को लेकर कई अन्य घोषणा भी की गई।
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के हर व्यत्तिफ़ तक विकास की किरण पहुंचे जिसको लेकर सरकार जनता के बीच पहुंच रही है उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वाेपरि है।