मीडिया ग्रुप, 26 मार्च, 2023
रुद्रपुर। शहर से सटे रामपुर गांव में बिजली चोरी की चेकिंग करने गए ऊर्जा निगम के जेई के साथ दो भाइयों ने हाथापाई की। आरोप है कि दोनों ने सरकारी काम में बाधा डालने के साथ ही जांच रिपोर्ट छीनकर फाड़ दी।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को भदईपुरा पावर स्टेशन में तैनात जेई पारूल कुुमार ने तहरीर में बताया कि वे सतर्कता टीम के साथ किच्छा रोड पर स्थित रामनगर गांव में बिजली चोरी की जांच कर रहे थे।
मदन मोहन शर्मा के घर पर चोरी की बिजली जलाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान मदन के बेटे गौरव और सौरभ पहुंच गए। दोनों ने गाली गलौज, हाथापाई और जान से मारने की धमकी दी।
टीम में शामिल कर्मियों ने बीचबचाव कर मामला शांत किया। आरोपियों ने उनके हाथ से जांच रिपोर्ट छीनकर फाड़ दी। जब वे वहां से निकल कर सरकारी वाहन पर बैठने लगे तब भी आरोपियों ने रोकने का प्रयास किया।