मीडिया ग्रुप, 20 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान बाईक सवार तीन नशा तस्करों को 263.86 ग्राम अवैध स्मैक व हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आवास विकास चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीमा बोहरा, साथी पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट, कानि. महेंद्र डंगवाल, पकंज सजवाण, दिनेश चन्द्र, राकेश खेतवाल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे ।
मुखबिर की सूचना पर टीम पंचवटी कालोनी के गेट के पास पहुंचीे तो खाली जगह में तीन व्यत्तिफ मोटरसाइकिल के पास खड़े होकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर पकड़े गये तीनों युवकों के पास से कुल 263.86 ग्राम अवैध स्मैक तथा 2480 रूपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने बरामद स्मैक, नगदी तथा उनकी बाईक को अपने कब्जे में लेकर तीनों नशा तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।