मीडिया ग्रुप, 21 फरवरी, 2023
किच्छा। तीन राज्यों में वांछित 15,000 रुपए के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी मनोज कुमार कात्याल ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधी जसवंत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
अपराधी जसवंत पिछले लंबे अरसे से पहचान छुपाकर रह रहा था। अभियुक्त भातू गैंग का मुख्य लीडर था तथा 1989 से फरार चल रहा था जिसके तीनों राज्यों की पुलिस को तलाश थी।
प्रेस वार्ता में सी ओ ओमप्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के अलावा उप निरिक्षक सुनील सुतेरी, विजय कुमार, नितिन रोतेला, पुरन गिरी, जगमोहन शामिल थे।