मीडिया ग्रुप, 05 फरवरी, 2023
खटीमा। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त खटीमा पुलिस टीम ने कादिरी मोहल्ला के पुरानी खाली पड़े प्लाट से अतीक को 3.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ़्तार युवक के खिलाफ थाना खटीमा में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रियांशु जोशी, कांस्टेबल कमल पाल, कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, कांस्टेबल पूरन सिंह आदि शामिल थे।