मीडिया ग्रुप, 04 फरवरी, 2023
काशीपुर। एसएसपी के निर्देश पर अवैध शस्त्र व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाएं गए अभियान के क्रम में कुंडा पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक कुंडा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थे।
इसी दौरान मंडी चौकी क्षेत्र में पुराने ढेला पुल के पास से मुरादाबाद निवासी निखिल को संदिग्ध हालत में चहलकदमी करते हुए पुलिस ने शक के आधार पर दबोच कर तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़ी गई बदमाशी जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आम्र्स एक्ट के अंतर्गत उसका चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।