मीडिया ग्रुप, 04 फरवरी, 2023
किच्छा। सिडकुल ढाल से चोरी किया गया 35 लाख रुपए मूल्य का डंपर किच्छा पुलिस ने घटना के चार घंटे के अंदर बरामद कर घटना मे शामिल दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी एम के कठायत एवं क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुरादाबाद निवासी छोटे ने सूचना दी कि उसका डंपर अज्ञात लोगों द्वार चुरा लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया और डंपर की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खुरपिया गेट के पास डंपर को बरामद कर लिया तथा भाग रहे डंपर चोर को भी धर दबोचा। जिसने पूछताछ मे उसने अपना नाम अमित और वीरेंद्र निवासी रूद्रपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है। पुलिस टीम मै कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, राजेंद्र पंत, भगवत परिहार, संजय कुमार, दीपक बोरा शामिल थे।