मीडिया ग्रुप, 04 फरवरी, 2023
रामनगर। रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के समीप स्थित नदी किनारे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इसी गांव में रहने वाला 49 वर्षीय व्यक्ति जोकि शुक्रवार को रात में अपने गेहूं की चैकीदारी करने के लिए खेत में गया था। शनिवार को सुबह अज्ञात लोगों द्वारा व्यक्ति का मुंह पत्थरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
शनिवार की सुबह सांवल्दे नदी की ओर से स्कूल जा रहे बच्चों द्वारा जब यह शव मौके पर पड़ा देखा गया तो बच्चों द्वारा इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े करते हुए हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग पुलिस से की है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सीओ भाकुनी ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।