मीडिया ग्रुप, 30 जनवरी, 2023
हल्द्वानी। साधु के वेश में चरस की तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक किलो से अधिक चरस बरामद की गयी। नशा मुक्त नैनीताल की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत यह करवाई की गई ही।
रविवार देर शाम चैकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रयाग जोशी व कांस्टेबल जगदीश धामी ने चेकिंग के दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर कैंची धाम मंदिर से आगे बकरा डिग्गी पौधालय के पास से बाबा के वेश में अवैध चरस की तस्करी कर रहे तस्करों के कब्जे से कुल 1 किलो 182 ग्राम अवैध चरस बरामद की है।
अवैध चरस के साथ दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली भवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना भवाली, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, कांस्टेबल जगदीश धामी शामिल रहे। नैनीताल पुलिस टीम द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में अवैध चरस की बराम दगी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी पंकज भट्ट ने 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।